इंदौर: चिरायु अस्पताल में बिल पर विवाद, डाॅक्टर-परिजनों में मारपीट का वीडियो वायरल
इंदौर के चंदन नगर स्थित चिरायु अस्पताल में इलाज के बिल को लेकर विवाद में मरीज के परिजनों और डाॅक्टरों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
Ashok Chaturvedi
इंदौर (जोशहोश डेस्क) कोरोना संकट के बीच इलाज के दौरान मरीज के परिजनों और डाॅक्टरों के बीच विवाद की घटनाएं सामने आ रही हैं। इंदौर के चंदन नगर स्थित चिरायु अस्पताल में इलाज के बिल को लेकर ऐसे ही विवाद में मरीज के परिजनों और डाॅक्टरों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
बताया जा रहा है कि पूरा विवाद अस्पताल के बिल की राशि को लेकर हुआ। मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने जनरल वार्ड के नाम पर डीलक्स वार्ड की चार्ज बिल में जोड़ा। जब इसका विरोध किया तो डाॅक्टर मारपीट पर उतर आए।
राजमोहल्ला निवासी कृतिका वर्मा ने अपने पिता को एक दिन पहले यहां भर्ती कराया था। कृतिका के मुताबिक भर्ती करते समय अस्पताल प्रबंधन ने उसे जनरल वार्ड का किराया तीन हजार रुपए प्रतिदिन बताया था और 20 हजार रूपए जमा कराए।
यहां पिता को आराम न होता देख कृतिका ने दूसरे दिन अस्पताल से डिस्चार्ज करने की बात कही तो अस्पताल प्रबंधन ने जो बिल दिया उसमें डीलक्स वार्ड का चार्ज जोड़ा गया था। जिसका परिजनों ने विरोध किया। कृतिका का आरोप है कि विरोध करने पर अस्पताल प्रबंधन ने उसके साथ गुंडागर्दी की और महिलाओं को पीटा।
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भी मरीज के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के दौरान मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है।