भोपाल: कांग्रेस नेता जवाहर पंजाबी के परिवार में कोरोना से पांचवी मौत
भोपाल में निवासरत जवाहर पंजाबी के परिवार की खुशियों पर कोरोना का ग्रहण लग गया। शुक्रवार को इस परिवार में कोरोना से पांचवी मौत हो गई।
Ashok Chaturvedi
कमल पंजाबी और उनकी पत्नी सुनीता पंजाबी
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या के साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार भयावह होता जा रहा है। भोपाल के एक परिवार में तो कोरोना के कहर ने पांच लोगों की जान ले ली।
भोपाल में निवासरत जवाहर पंजाबी के परिवार की खुशियों पर कोरोना का ग्रहण लग गया। शुक्रवार को इस परिवार में कोरोना से पांचवी मौत हो गई। जवाहर पंजाबी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव रह चुके हैं।
कोरोना ने इस परिवार में दस्तक देते ही पहले जवाहर पंजाबी के भाई मुकेश पंजाबी को छीन लिया। इसके बाद उनकी माता जी भी कोरोना संक्रमित हो चल बसीं। परिवार में कोरोना से तीसरी मौत जवाहर पंजाबी की भतीजी की हुई।
एक मई को जवाहर पंजाबी के भाई कमल की पत्नी सुनीता के लिए कोरोना काल बनकर आया। कोरोना का कहर इस परिवार पर यहीं नहीं रुका। शुक्रवार को सुनीता के पति कमल पंजाबी का भी निधन हो गया।
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने पंजाबी परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं-
दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भोपाल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 15 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं पांच लोगों की मौत भी हो गई।