भागवत कथा के लिए सिंधिया समर्थक मंत्री ने करा दी स्कूल में 7 दिन की छुट्टी
सुर्खियों में मंत्री सुरेश राठखेड़ा के गांव में चल रही भागवत कथा, कथावाचकों का इंतजाम गांव के सरकारी स्कूल में किए जाने की खबर।
Ashok Chaturvedi
मंत्री सुरेश राठखेडा के साथ भागवत कथा का श्रवण करते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
शिवपुरी (जोशहोश डेस्क) शिवराज सरकार के मंत्री सुरेश राठखेड़ा के गांव में चल रही भागवत कथा सुर्खियों में आ गई है। भागवत कथा के लिए आए कथावाचकों के रहने और खाने का इंतजाम गांव के सरकारी स्कूल में किए जाने की खबर है। बड़ी बात यह है कि इसके लिए स्कूल में सात दिन की छुट्टी तक करवा दी गई है।
पोहरी के राठखेड़ा गांव में तीन अप्रैल से भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के आयोजक स्वयं शिवराज सरकार के मंत्री सुरेश राठखेडा हैं। बताया जा रहा है कि कथावाचकों के खाने और ठहरने का इंतजाम गांव के ही सरकारी स्कूल में किया गया है और इसके लिए बकायदा स्कूल की सात दिन की छुट्टी तक कर दी गई है।
पत्रकार गोविंद गुर्जर ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है-
मंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा आयोजित भागवत कथा का श्रवण करने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी राठखेड़ा पहुंच चुके हैं। उनके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य भाजपा नेता भी भागवत कथा में मंत्री राठखेडा के साथ नजर आ चुके हैं।
मंत्री सुरेश राठखेड़ा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं और जब सिंधिया पाला बदल भाजपा में शामिल हुए थे तो राठखेड़ा ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल कर राठखेडा दोबारा विधायक और शिवराज सरकार में मंत्री बने हैं।
गौरतलब है कि मंत्री सुरेश राठखेड़ा का उपचुनाव के दौरान एक जनसभा का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में राठखेडा में जनता से कहते नजर आ रहे थे कि मैं बिका जरूर लेकिन आप लोगों के खातिर बिका। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने राठखेड़ा और सिंधिया पर जमकर निशाना भी साधा था।