कमलनाथ का मिशन विंध्य, BSP की पूर्व विधायक शीला त्यागी कांग्रेस में शामिल
कमलनाथ ने शीला त्यागी को पार्टी का फार्म भरवाकर दिलाई सदस्यता
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) विधानसभा चुनाव को देखते हुए विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस ने खुद को मज़बूत करना शुरू कर दिया है। रविवार को रीवा जिले के मनगवां से बहुजन समाज पार्टी की विधायक रही शीला त्यागी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कमलनाथ ने शीला त्यागी को पार्टी का फार्म भरवाकर सदस्यता दिलायी। कमलनाथ ने शीला त्यागी द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर कहा कि इन्होने पार्टी की सदस्यता कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति और सिद्धातों से प्रेरित होकर की है। वहीं शीला त्यागी ने कमलनाथ जी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो जिम्मेदारी उन्हें देगी, पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर लोगों को पार्टी से जोड़कर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करूंगी।
शीला त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जनहितैषी पार्टी है, जो सभी वर्गो के हितों के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कमलनाथ जी के 15 महीने के कार्यकाल में हुये विकास कार्यों से प्रेरणा मिली है।
भाजपा के झूठ-फरेब की राजनीति का मुकाबला करे मप्र बाल कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मप्र बाल कांग्रेस की एक दिवसीय कार्यशाला में कहा कि भाजपा झूठ, फरेब की राजनीति कर रही है, उसका जबाव देना आपकी जिम्मेदारी है। आपके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, एक प्रकार से आप रक्षक हैं भविष्य के, आप रक्षक है तो आपका क्या कर्तव्य बनाता है कि आपका भविष्य सुरक्षित हो, प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, देश का भविष्य सुरक्षित रहे।