HC के पूर्व चीफ जस्टिस SK सेठ का निधन, खरगोन कलेक्टर भी कोरोना पाॅजिटिव
एमपी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसके सेठ ने इंदौर के निजी अस्पताल में आख़िरी सांस ली।
Ashok Chaturvedi
इंदौर (जोशहोश डेस्क) कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसके सेठ का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे। वहीं खरगोन कलेक्टर सुश्री अनुग्रह पी कोरोना पाॅजिटिव हो गई हैं।
एमपी हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एसके सेठ ने इंदौर के निजी अस्पताल में आख़िरी सांस ली। कोरोना संक्रमित होने के बाद वे यहां भर्ती थे। जस्टिस एसके सेठ लंबे समय तक इंदौर खंडपीठ में भी न्यायाधीश भी रहे थे।
उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है-
दूसरी ओर खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी को भी कोरोना पाॅजिटिव हो गई हैं। हल्के लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट कराया था। वे अब होम आइसोलेशन में हैं। बीते दिनों कलेक्टर ने सांसद और मंतिरयों के साथ समीक्षा बैठक में भी भाग लिया था।
कलेक्टर के अलावा खरगोन के सीएमएचओ एसके सरल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनके लंग्स में हल्का संक्रमण पाया गया है। वहीं खरगोन में बीते 24 घंटों में 180 नए मामले सामने आए हैं।