बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्क सरकार, प्रदेश के 12 जिलों में हो सकती हो सख्ती

भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश में बीते एक हफ्ते से कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक रूप से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 16,577 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्र ने गुरुवार को बताया कि 90 प्रतिशत नए मामले मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्यों के हैं।


मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। सरकार की प्रमुख चिंता महाराष्ट्र से सटे जिलों को लेकर है। इन जिलों से सैकड़ों लोग रोज काम, इलाज के लिए महाराष्ट्र जाते हैं और फिर मध्यप्रदेश लौट आते हैं। महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है। इसलिए यहां से संक्रमण फैलना का खतरा भी बना हुआ है।


इसको देखते हुए शिवराज सिंह चौहान आज महाराष्ट्र सीमा से लगे 12 जिलों के अधिकारियों से शाम 6 बजे बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इन सभी जिलों से कोरोना क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की रिपोर्ट मंगाई है। इसके साथ ही इन 12 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने की भी तैयारी है। हालांकि इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम की बैठक में लेंगे।


देश में बढ़ रहे कोरोना के सक्रिय मामले

केंद्रीय मंत्रालय ने कहा है कि अब देश में कुल मामलों की संख्या 1,10,63,491 हो गई है। इसी दौरान 120 मौतें होने के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,825 हो गई है। शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या एक दिन पहले की संख्या से 161 कम है, फिर भी कोविड मामलों की बढ़ती संख्या ने चिंताजनक स्थिति पैदा कर दी है।


मामलों के पॉजिटिव आने की दर धीरे-धीरे बढ़ रही है और अब यह 1.41 फीसदी हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,179 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब देश में कोरोना के 1,55,996 सक्रिय मामले हैं। देश में अब तक कुल 1,07,50,680 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी दर 97.17 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है।


इस हफ्ते से पहले देश में एक महीने से दैनिक मामले 15 हजार और दैनिक मौतें 200 से कम दर्ज हो रही थीं, लेकिन अब स्थिति बिगड़ रही है। इन स्थितियों के पीछे विशेषज्ञों ने कई संभावनाएं जताई हैं, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने में लोगों द्वारा की जा रही ढिलाई से लेकर वायरस के म्यूटेशन और नए वैरिएंट तक शामिल है।


मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 8,31,807 नमूनों का परीक्षण होने के बाद आईसीएमआर द्वारा किए गए परीक्षणों की संख्या 21,46,61,465 हो गई है। बता दें कि 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक देश में 13,472,643 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

Exit mobile version