राज्यपाल मंगूभाई ने शासकीय कार्यक्रम में लगवाए ‘जयश्रीराम’ के नारे, उठे सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, संवैधानिक पद की गरिमा को लेकर उठ रहे सवाल
Ashok Chaturvedi
आगर मालवा (जोश होशडेस्क) प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल एक शासकीय कार्यक्रम में वंदे मातरम के साथ जयश्रीराम के नारे लगवा सुर्खियों में आ गए हैं। आगर मालवा में एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान मंच से मंगूभाई पटेल नारे लगवाते दिखे। इसके बाद संवैधानिक पद की गरिमा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
मंगूभाई आगर मालवा में एक आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पहले वंदे मातरम का उद्घोष करने को कहा। इसके बाद जयश्रीराम के नारे भी लगवाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।
यही नहीं उन्होंने जयश्रीराम का नारा लगवाने के बाद यह भी सवाल पूछा कि किसने जयश्रीराम नहीं बोला। उन्होंने कहा कि जय श्री राम… जय श्री राम…कौन नहीं बोला ! यहां से सब दिखाई देता हैं मेरे को ।
गौरतलब है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार को आगर मालवा जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे। राज्यपाल ने यहाँ बाबा बैजनाथ के मंदिर में पूजा, अर्चना भी की। राज्यपाल मंगुभाई पटेल इसके बाद ग्राम लसुल्डिया गोपाल में आंगनवाड़ी केन्द्र भी पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की। वीडियो आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम का ही बताया जा रहा है।