वरिष्ठ डॉक्टरों को बायपास कर स्वास्थ्य मंत्री ने पत्नी को बनाया संयुक्त संचालक
Ashok Chaturvedi
Dr. Prabhuram Choudhary
भोपाल (जोशहोश डेस्क), शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल प्रभुराम चौधरी की पत्नी नीरा चौधरी को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं कार्यालय में संयुक्त संचालक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि कई सीनियर डाॅक्टर्स को बायपास कर नीरा चौधरी को इस पद से नवाजा गया है। नीरा चौधरी इससे पहले भोपाल में प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं।
नीरा चौधरी को संयुक्त संचालक बनाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसे अंधा बांटे रेवड़ी बताया है।
प्रभुराम चौधरी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और सांची विधानसभा सीट पर उन्होंने उपचुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस ने की थी शिकायत
उपचुनाव के दौरान ही कांग्रेस ने नीरा चौधरी की निर्वाचन आयोग से शिकायत भी की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भोपाल में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत नीरा चौधरी सरकारी पद पर रहते हुए भी चुनाव प्रचार कर रही हैं। कांग्रेस ने इस संबंध में एक वीडियो भी निर्वाचन आयोग को सौंपा था।