PM मोदी के दावे को MP के BJP नेताओं ने ही साबित किया ‘जुमला’
अजय जामवाल और हितानंद शर्मा ने झुग्गी में झंडा लगाया। 15 अगस्त तक सभी को पक्के घर के वादे की खुली पोल
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) देश भर में शनिवार से हर-घर तिरंगा अभियान शुरू हो चुका है। हर-घर तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा बेहद जोश में दिख रही है लेकिन प्रदेश से जुड़े दो दिग्गज भाजपा नेताओं ने इस जोश में ऐसा कुछ किया जिसे लेकर ये दोनों नेता सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए गए हैं।
दरअसल हर-घर तिरंगा अभियान के तहत क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और मप्र संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने एक झुग्गी में झंडा लगाया। हितानंद ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया-
इस तस्वीर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बड़ा दावा भी कटघरे में आ गया। सोशल मीडिया पर पहले ही पीएम मोदी के दावे वाला वीडियो वायरल था। अजय जामवाल और हितानन्द की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की और भी किरकिरी करा दी।
पत्रकार रविंद्र जैन ने लिखा- भोपाल में दो दिग्गज भाजपा नेताओं क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व मप्र संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने एक टूटी फूटी झुग्गी में झंडा लगाकर सिद्ध कर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह घोषणा गलत साबित हो गई है कि आजादी के अमृत महोत्सव तक देश के हर गरीब का अपना घर होगा-
मप्र संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को भी उनकी ही पोस्ट पर लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई-
इससे पहले हर-घर तिरंगा अभियान के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह वीडियो भी वायरल होने लगा था, जिसमें वे आज़ादी के अमृत महोत्सव यानी इस वर्ष 15 अगस्त तक सभी को पक्का घर देने का वादा कर रहे थे-
गौरतलब है कि सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की है। आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज से शुरू हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। मध्यप्रदेश में भी तिरंगा अभियान के लिए शिवराज सरकार प्राण-प्रण से जुटी हुई है।