कैसा होगा CM Rising School, जानें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेगीं!
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में शिक्षा स्तर को उन्नत बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश के 9985 सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड क्लास (CM Rising School) सुविधाएं दिलाई जाएगी। जिसमें 10 किमी के दायरे में आने वाले स्कूलों को मर्ज़ किया जाएगा। जिसमें बच्चों को ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी कि बच्चे सीबीएसई और आइसीएसई के बच्चों से मुकाबला कर सकें। प्रदेश में ऐसे 350 स्कूलों से शुरुआत की जा रही है, आइए जानें कैसा होगा स्कूल, क्या होगी इन विद्यालयों की ख़ासियत…
नर्सरी से होगी शुरुआत इन (CM Rising School) स्कूलों में नर्सरी से हायर सेकेंडरी तक की पढाई हिंदी और इंग्लिश माध्यम से होगी। प्रत्येक स्कूल पर 20 करोड़ रूपए खर्च किये जाएगें। सीएम राइज स्कूल हर जिले में खोले जाएगें। यह एक बड़ी चुनौती है इसीलिए प्रयोग के लिए अगले सत्र से कुछ स्कूलों को खोला जा रहा है।
नई शिक्षा नीति होगी लागू सीएम राइज़ स्कूलों (CM Rising School) में नई शिक्षा नीति लागू करने में नर्सरी से शुरुआत होगी, सरकारी स्कूलों के बच्चे नर्सरी से केजी-1 व केजी-2 जैसे तीन सीखने के प्लेटफार्म तैयार किये जाएंगे जिससे नींव मजबूत हो। वर्तमान में स्कूल चलो अभियान जैसे कार्यक्रमों में नामांकन को बढ़ाने के लिए स्कूल से दूर बच्चों को नामांकन रजिस्टर से जोड़ दिया जाता था कक्षा पहली से पढ़ाई की शुरुआत होती थी।
स्विमिंग पूल से लेकर ये होगी सुविधायें सीएम राइज स्कूलों में स्विमिंग पूल से लेकर सभी आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जाएगी। स्कूलों में छात्रों को घर से लाने-ले आने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। स्विमिंग पूल के साथ-साथ खेल मैदान और शिक्षकों की भी भरपूर सुविधायें प्रदान की जाएगी।