इंदौर बना सबसे अधिक मौतों वाला शहर, जानें मौत का आंकड़ा यहां !

24 घंटे में छह नई मौतों के साथ इंदौर राज्य का पहला शहर बन गया है।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति भयानक रूप लेती जा रही है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 6 हजार 489 संक्रमित मिले हैं। वहीं 37 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 24 घंटे में छह नई मौतों के साथ इंदौर राज्य का पहला शहर बन गया है जहां कोरोना से 1005 मौतें हो गई हैं।

इंदौर प्रदेश का ऐसा जिला है जहां सबसे ज्यादा कोरोना फैला हुआ है, क्लीन सिटी इंदौर के बाद राजधानी भोपाल दूसरे स्थान पर है। इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, यहां 19 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू/लॉकडाउन चल रहा है। हालात कोरोनाकाल की पहली लहर के पीक टाइम सितंबर से भी खराब हो गए हैं। यहां लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में सर्वाधिक केस सामने आ रहे हैं। मौतें भी सबसे ज्यादा हुई हैं।

इंदौर में लॉकडाउन के बावजूद इतने अधिक मात्रा में केस सामने आ रहे हैं, बीते दिन में इंदौर में रिकॉर्ड 923 केस आए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और बचाव के लिए इंदौर जिले के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों एवं महू कंटोनमेंट एरिया में अगले पांच दिन तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। कलेक्टर मनीषसिंह ने 12 से 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए। जारी आदेशानुसार 12 से 16 अप्रैल तक इंदौर जिले के सभी नगरीय निकाय, महू कंटोनमेंट क्षेत्र, रंगवासा क्षेत्र में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं सभी श्रेणी के शासकीय एवं अशासकीय कार्यालय पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

Exit mobile version