भोपाल: बंसल अस्पताल में पत्रकार गोविंद गुर्जर से मारपीट, वीडियो वायरल

अस्पताल के कर्मचारियों की बदसलूकी, गोविंद गुर्जर के परिजन एक सड़क हादसे के बाद यहां एडमिट हैं।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) पत्रकार गोविंद गुर्जर के साथ राजधानी के प्रतिष्ठित बंसल अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अस्पताल के कर्मचारियों की बदसलूकी को बयान करते गोविंद गुर्जर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। गोविंद गुर्जर के परिजन एक सड़क हादसे के बाद यहां एडमिट हैं।

बताया जा रहा है कि पत्रकार गोविंद गुर्जर के परिवार का मंगलवार को एक्सीडेंट हो गया था। सूचना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्टाफ द्वारा बंसल हॉस्पिटल में परिजनों को एडमिट कराया गया है। परिजनों से मिलने आ रहे लोगों को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों का पत्रकार गोविंद गुर्जर से विवाद होने के बाद कर्मचारियों द्वारा मारपीट की बात सामने आ रही है।

https://joshhosh.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Video-2022-05-03-at-4.47.59-PM.mp4

वायरल वीडियो में गोविंद गुर्जर के चेहरे से खून निकलता भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में गोविंद गुर्जर परिजनों की मदद किये जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए अपने साथ हुई बदसलूकी को भी बता रहे हैं। वीडियो में रोते बिलखते गोविंद गुर्जर यह भी कह रहे हैं कि मेरे बच्चे यहाँ ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं और अस्पताल में मेरी यह हालत की गई।

बताया जा रहा है कि सड़क हादसे में गोविंद गुर्जर के 9 परिजन घायल हुए हैं। घायलों में गोविंद गुर्जर की बिटिया भी शामिल है, जिसे गंभीर चोट आई है। प्रदेश के पत्रकारों ने गोविंद गुर्जर के साथ हुई मारपीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और मारपीट करने वाले अस्पताल के स्टाफ पर एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।

Exit mobile version