अक्षय की फिल्म में सैकड़ों कलाकार ठगी के शिकार, फ़िदा रही सरकार
भोपाल में अक्षय कुमार की फ़िल्म के लिए जूनियर कलाकारों से क़रीब दो माह काम कराने के बाद नहीं दिया मेहनताना।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) अभिनेता अक्षय कुमार के नाम पर भोपाल में सैकड़ों कलाकारों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। भोपाल में अक्षय कुमार की फ़िल्म की शूटिंग में जूनियर कलाकारों से क़रीब दो माह काम कराने के बाद उन्हें फूटी कौड़ी भी नहीं दी गई। इन कलाकारों को कास्टिंग कंपनी के दो लोगों ने शूटिंग के लिए हायर किया था। अब मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
पूरा वाकया अक्षय कुमार की भोपाल में शूट हुई फिल्म ‘सेल्फी’ से जुड़ा है। बड़ी बात यह है कि अक्षय कुमार की इस मूवी में जूनियर कलाकारों के शोषण पर जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। इसका कारण भी फ़िल्म में अक्षय कुमार का होना बताया जा रहा है। अक्षय कुमार न सिर्फ खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थक बताते हैं बल्कि केंद्र के साथ भाजपा शासित राज्य सरकारें भी अक्षय कुमार के लिए रेड कार्पेट बिछाये नज़र आती हैं।
हाल ही में अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज पर भी सरकार पूरी तरह फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई थी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खुद फिल्म के विशेष प्रीमियर पर पहुंचे थे और कई भाजपा शासित राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज जब आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सड़क पर ठेला लेकर निकले थे तब अक्षय कुमार ने आंगनवाड़ी बच्चों के लिए एक करोड़ रुपये देने और 50 आंगनवाड़ी भी गोद लेने का ऐलान किया था। अक्षय कुमार भोपाल में ‘सेल्फी’ की शूटिंग के दौरान भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले थे।
अक्षय कुमार के इसी आभामंडल से प्रभावित प्रदेश के सैकड़ों कलाकार अब खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। भोपाल में फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग करीब दो महीने हुई थी। बीते मार्च और अप्रैल में फ़िल्म के लिए क़रीब साढ़े 350 जूनियर आर्टिस्ट को बुलाया गया था लेकिन इनका शूटिंग के नाम पर शोषण किया गया। इन आर्टिस्ट को न ही मेहनताना मिला और न ही शूटिंग के दौरान इनके खाने पीने का ध्यान रखा गया। यह कलाकार सिर्फ़ भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश भर से बुलाए गए थे।
बताया जा रहा है कि इन कलाकारों को कास्टिंग कंपनी के को-ऑर्डिनेटर उस्मान और दीपक चंदेल नाम के व्यक्तियों द्वारा शूटिंग के लिए बुलाया गया था। शूटिंग पूरी होने के बाद भी जब इन कलाकारों भुगतान नहीं मिला तो पूरा मामला सामने आ गया। वहीं फिल्म के कास्टिंग कम्पनी का कहना है कि वो जूनियर आर्टिस्ट के लिए को-ऑर्डिनेटर को पूरा भुगतान कर चुके हैं।
कलाकारों की मानें तो शूटिंग के दौरान भी इन्हें जमकर प्रताड़ित किया गया शूटिंग से छह से आठ घंटे पहले इन्हे बुलाया जाता था और इनके-खाने पीने का कोई ध्यान नहीं रहा जाता था यहाँ तक कि जो खाना इन्हे दिया जाता था वह भी दोयम दर्जे का होता था। ये जूनियर आर्टिस्ट बॉलीवुड के बड़े नाम अक्षय कुमार की फ़िल्म में उनके साथ हुए शोषण से बेहद आहत हैं।