शिवराज जी, क्या आपके निर्देशों को गंभीरता से नहीं लेते अधिकारी?
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को लेकर पूछा तीखा सवाल।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश के अधिकारियों को लेकर तीखा सवाल पूछा है। कमलनाथ ने सवाल किया है कि क्या आपके निर्देश अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते हैं। कमलनाथ ने यह सवाल धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की एक मासूम पर श्वानों के हमले के संदर्भ में उठाया।
कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर विगत 1 जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम बच्ची पर श्वानो के हमले की दर्दनाक घटना को याद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद दिलाया कि इस घटना के बाद आपने 3 जनवरी को अधिकारियों को नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिये थे कि प्रदेश में ऐसी घटना दोबारा ना हो। इसके पुख्ता इंतजाम किये जाएं और ऐसी घटनाओं को मैं अब बर्दाश्त नहीं करूंगा।
कमलनाथ ने आगे लिखा कि अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई। यह घटना बेहद दर्दनाक है। आपके निर्देशो के बाद प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएँ सामने आयी है। क्या आप के निर्देश प्रदेश के अधिकारी गंभीरता से नहीं लेते ? ऐसे अधिकारियों की जवाबदेही आख़िर कब तय होगी ?आखिर ऐसी घटनाओं पर कब रोक लगेगी और कब किसी हंसते-खेलते परिवार को उजड़ने से रोका जा सकेगा?
गौरतलब है कि धार के ग्राम पाडल्या निवासी राजेंद्र की तीन साल की बच्ची नंदनी पर गुरुवार शाम कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुन पास ही खेत में पानी दे रही उसकी मां और मजदूर विनोद उसे बचाने दौड़े। दोनों जब तक कुत्तों को भगा पाते तब तक कुत्ते बच्ची को लहुलुहान कर चुके थे। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल भी पहुंचे लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।