18 साल से रेप में नंबर-1, अब चुनाव देख BJP को आई लाड़ली बहनों की याद?
कमलनाथ ने उठाते तीखे सवाल, सीएम शिवराज-भाजपा सरकार पर बोला बड़ा हमला
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) पिछले 18 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और महिला अत्याचार एवं बलात्कार के मामले में प्रदेश निरंतर देश नम्बर एक स्थान पर रहा है। 18 साल तक जब लाड़ली बहनों की लाज छीनी जा रही थी, तब शिवराज जी को माताओं बहनों की याद क्यों नहीं आ रही थी? अब चुनाव सामने दिखने लगे हैं तो चुनाव के 4-6 महीने पहले लाड़ली बहनों की याद आ रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ये तीखे सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मंगलवार को कमलनाथ ने बयान जारी कर कहा कि अब तक देश में महिलाओं से सर्वाधिक दुष्कर्म मध्यप्रदेश में होते हैं, 18 साल में भाजपा सरकार को महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की याद नहीं आई, 18 साल तक जब लाड़ली बहनों की लाज छीनी जा रही थी, तब शिवराज जी को माताओं बहनों की याद क्यों नहीं आ रही थी?
कमलनाथ ने कहा कि अब चुनाव सामने दिखने लगे हैं तो चुनाव के 4-6 महीने पहले लाड़ली बहनों की याद आ रही है। कमलनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश की आम जनता और बहन बेटियां शिवराज जी की नाटक नौटंकी अच्छे से समझती हैं और गुमराह नहीं होगी। मातायें बहने जानती हैं कि ये शिवराज जी की इवेंटबाजी है जो वे पिछले 15-20 सालों से देखती आ रही हैं।
भाजपा सरकार पर इवेंटबाजी का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि योजना की घोषणा होने के बाद से अब तक कई इवेंट हो गये। करोड़ों रूपये इवेंटबाजी में खर्च कर दिये गये पर आज तक 1 रूपया किसी बहन बेटी को नहीं मिला है। भाजपा सरकार अपनी पार्टी के प्रचार के लिए अपने आयोजनों को सरकारी जामा पहनाकर इवेंटबाजी करने का खर्चा करदाताओं की जेब से काट रही है। आज करोड़ों रुपये की राशि जो कर के रूप में आम जनता से वसूली जाती है उसका दुरुपयोग भाजपाई इवेंट करने के रूप में किया जा रहा है।
कमलनाथ ने कहा कि इन आयोजनों में भीड़ जुटाने के लिए शासकीय मशीनरी और कर्मचारियों का भरपूर दुरुपयोग हो रहा है। सरकारी कर्मचारी अपना संवैधानिक कार्य छोड़कर भाजपाई इवेंट कार्यक्रम के लिए भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं। क्या इन्हीं संवैधानिक मूल्यों के आधार पर शासकीय कर्मचारियों ने अपनी सेवा ग्रहण की थी? योजना के मापदंडों पर आंख मूंदकर कार्यवाही की जा रही है। कर्मचारियों पर अनाधिकृत दबाव डाला जा रहा है और एजेण्ट की तरह काम करने के लिए विवश किया जा रहा है।
नेमावर की घटना से बदनाम हुआ प्रदेश
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने मंगलवार को खातेगांव में जनसभा को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि खातेगांव नेमावर कृषि क्षेत्र है शिवराज जी ने प्रदेश पर साढ़े 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज लाद दिया गया है, यदि यह लिया हुआ कर्जा हमारे अतिथि शिक्षकों को नियमित करने में, हमारी आशा उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने में, हमारे नौजवानों को रोजगार देने के काम आता तो भी ठीक था लेकिन लाखों करोड़ों रुपए कर्जा लिया और यह पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कमलनाथ ने यह भी कहा कि , यहां की पावन भूमि और यहां के अन्नदाताओं को नमन करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि मैं लंबे समय बाद यहां आया हूं पर इस बात का बहुत दुख भी है कि नेमावर की घटना के कारण यह पावन भूमि पूरे प्रदेश में बदनाम हुई।