‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ से बोले कमलनाथ, परिवर्तन लाएं-नया भविष्य बनाएं

कमलनाथ ने लोकतंत्र के इस पर्व में ‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ का किया अभिनंदन

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदाताओं की फाइनल सूची जारी की गई। चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में कुल 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 वोटर हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 है जबकि महिला मतदाता 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है। वहीं, थर्ड जेंडर 1373 हैं। करीब 22.36 लाख युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

प्रदेश में अभी दोनों दलों में कड़ी टक्कर मानी जा रही है। ऐसे में करीब 22 लाख इन युवा वोटर्स को चुनाव नतीजों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने लोकतंत्र के इस पर्व में ‘फ़र्स्ट-टाइम वोटर्स’ का अभिनंदन किया है साथ ही यह अपील कि है कि पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाता अपने और अपने प्रदेश के भविष्य को सामने रखकर अपना वोट डालें।

कमलनाथ ने युवा वोटर्स की सोच और कांग्रेस की विचारधारा में समानता बताते हुए युवाओं वोटर्स के आँकड़ा को कांग्रेस के लिए बेहद उत्साहजनक बताया है। कमलनाथ ने बिन्दुवार बताया कि नये युवक-युवती कांग्रेस की तरह एक जैसे हैं-:

कमलनाथ ने लिखा कि भाजपा इन युवाओं से डरी हुई है क्योंकि भाजपा के पास इन युवाओं को देने के लिए न तो अच्छी उच्च शिक्षा है, न प्रशिक्षण, न नौकरी, न रोज़गार के अवसर और न ही आने वाले कल के लिए कोई नीति-योजना है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये बेहद जागरूक और स्मार्ट जेनरेशन है, जो भाजपा के बहकावे, भटकावे, बहलावे और फुसलावे में नहीं आनेवाली।

कमलनाथ ने युवाओं से कांग्रेस के समर्थन की सीधी अपील करते हुए कहा कि आइए, अपने पहले वोट से परिवर्तन लाएँ, चलो मिलकर नया भविष्य बनाएँ। साथ ही विश्वास दिलाया कि कांग्रेस युवाओं के लिए नयी संभावनाओं का नया युग लेकर आयेगी।

Exit mobile version