VD शर्मा अपने दो नंबर के कामों पर पर्दा डालने उछाल रहे 1984 का मुद्दा
कमलनाथ का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आरोपों पर तीखा पलटवार
Ashok Chaturvedi
अनूपपुर (जोशहोश डेस्क) पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। कमलनाथ ने दो टूक कहा है कि वीडी शर्मा के जो दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इन्होंने इसकी शुरुआत की है।
सोमवार को अनूपपुर पहुंचे कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। मेरी 45 साल की राजनीति में मुझे किसी ने उंगली नहीं उठाई। 1984 में जो भी घटना हुई वहां पर किसी ने एफआईआर नहीं दर्ज कराई। आगे भी कोई एफआईआर नहीं हुई।
कमलनाथ ने आगे कहा कि यहाँ तक कि भाजपा की सरकार द्वारा बनाये आयोग ने भी कहा कि आप बेकसूर हैं। इस मामले में कहीं कोई एफआईआर नहीं है पर वीडी शर्मा के जो दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इन्होंने इसकी शुरुआत की है।
कमलनाथ ने यह भी कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार नोट से बनी है जबकि हमारी सरकार वोट से बनी थी। नोटों के बलबूते पर हमारी सरकार को गिराया गया मैं मुख्यमंत्री था, मुझे भी बहुत सी जानकारियां थी परंतु मैंने स्पष्ट रूप से कहा था आज भी कहता हूं कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करूंगा।
कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज को घोषणाओं की मशीन बताया। उन्होंने कहा कि शिवराज जी योजनाओं पर झूठ बोलने की मशीन और शिलान्यास की मशीन बने हुए हैं, यह आजकल उनका “डेली रूटीन” बना हुआ है। उन्हें लगता है कि इस प्रकार के इवेंट करने से जनता गुमराह हो जाएगी।
धर्म की राजनीति को लेकर धर्म कमलनाथ ने कहा कि धर्म आचार और विचार का विषय है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसे प्रचार का विषय बना लिया है। कमलनाथ ने कहा यह भी कहा कि मुझे यह किसी को बताने की ज़रूरत नहीं कि मैं हनुमान भक्त हूँ। मैंने प्रदेश में हनुमान जी का सबसे बड़ा मंदिर बनाया लेकिन उसका कभी कोई प्रचार किया।