आदिवासी-दलितों पर बढ़ रहा अत्याचार, गुमराह करने में लगे CM शिवराज
झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का समापन, कमलनाथ ने सरकार पर बोला बड़ा हमला
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) पूरे देश और मप्र में आदिवासियों पर अत्याचार एवं शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मध्यप्रदेश में आए दिन आदिवासी दलितों के साथ अपराधिक घटनाएं हो रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था में चौपट हो गई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को भ्रमित और गुमराह करने में लगे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को झाबुआ में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा के समापन अवसर पर अपने संबोधन में यह बात कही। कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार के समय हमने 6 लाख 70 हजार पट्टे स्वीकृत किए थे। भाजपा नेताओं ने संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर सरकार गिराई और सरकार में आने के बाद 3 लाख 20 हजार पट्टे खारिज कर दिए। भाजपा सरकार आदिवासी हितैषी न होकर आदिवासी विरोधी है।
कमलनाथ ने आगे कहा कि नेमावर में आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों को जमीन में गाड़ने की घटना हो या सीधी में आदिवासी के ऊपर पेशाब किये जाने की घटना हो या इनके अलावा खंडवा, विदिशा, बुदनी, खरगोन की घटना हो। प्रदेश इन घटनाओं से शर्मसार हुआ है और शिवराज सिंह चौहान लगातार आदिवासी वर्ग को भ्रमित कर रहे हैं।
शिवराज सरकार की नियत पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 18 साल से भाजपा की सरकार है। शिवराज सिंह को इन 18 सालों में न तो बहनों की याद आई, न कर्मचारियों की याद आई और न किसी अन्य वर्ग की। चुनाव आते ही उन्हें सबकी याद आने लगी है, लेकिन प्रदेश की जनता अब इनके झूठ और फरेब में फंसने वाली नहीं हैै।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कमलनाथ जी के निर्देश पर आदिवासी स्वाभिमान यात्रा ने प्रदेश के 17 जिलों की 40 विधानसभाओं में जाकर आदिवासियों के स्वाभिमान को जागृत किया है। आज प्रदेश का आदिवासी कांग्रेस पार्टी के साथ है। आदिवासी समुदाय आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का पुरजोर तरीके से साथ देगा।
सीधी से प्रारंभ हुई 19 दिवसीय आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का झाबुआ में समापन हुआ। इस अवसर पर सभा को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवास, आदिवासी विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजू टेकम, महिला विंग आदिवासी अध्यक्ष चंदा सरवटे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, बाला बच्चन सुरेंद्र सिंह हनी बघेल, ओमकार सिंह मरकाम, शोभा ओझा, विधायक ग्यारसीलाल रावत, विधायक प्रताप सिंह ग्रेवाल, मुकेश पटेल, वीर सिंह भूरिया, बालसिंह मीणा, हर्ष विजय गहलोत, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक हमीद काजी, महेश पटेल, निर्मल मेहता ने भी संबोधित किया।