‘इवेंट करने के बजाए पीड़ित किसानों का दर्द समझें CM शिवराज’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों की बदहाली को लेकर सरकार पर उठाये सवाल
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के कई इलाकों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है। एक ओर अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से खड़ी फसल ख़राब हो गई दूसरी ओर क़र्ज़ वसूली के लिए किसानों पर दबाव बनाये जाने की खबरें भी आ रही हैं। प्रदेश सरकार ने मुआवजे का एलान तो किया है लेकिन अभी सर्वे तक पूरा न होने से सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने किसानों की बदहाली को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए संवेदनशीलता बरतने की बात कही है। कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि अतिवृष्टि और ओलावृष्टि को एक पखवाड़े से अधिक का समय हो चुका है और कुछ क्षेत्रों में अभी हाल ही में ओलावृष्टि हुई है लेकिन किसानों को उचित मुआवजा देना तो दूर अब तक फसल को हुए नुकसान का सर्वेक्षण कार्य भी नहीं किया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता के पैसे से पार्टी की इवेंट करने के बजाए वे पीड़ित किसानों का दर्द समझें। हम सबने देखा कि किस तरह ओलावृष्टि से बहुत सी जगहों पर खेत बर्फ के मैदान जैसे दिखाई दे रहे थे।
कमलनाथ ने कहा कि किसानों का जो नुकसान सबको साफ दिखाई दे रहा है, उसका मुआवजा देने के लिए सर्वेक्षण और लालफीताशाही का बहाना बनाना पूरी तरह से किसान विरोधी और किसानों का उत्पीड़न करने वाली बात है। मुख्यमंत्री जी अविलंब पीड़ित किसानों को मुआवजा प्रदान करें।