आप सांप कहेंगे तो जनता हमें शिव का कंठहार समझेगी, बंदर कहोगे तो वानर सेना

विपक्षी एकता पर CM शिवराज के विवादित बोल, कमलनाथ ने सुनाई दो टूक

ग्वालियर/ भोपाल (जोशहोश डेस्क) पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विवादित प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री शिवराज ने विपक्षी दलों की तुलना सांप-बिच्छू और बंदर से कर डाली। इस तुलना को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राजनीति में शब्दों की मर्यादा को तार-तार करने वाला बताया और कहा कि आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है।

कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि शिवराज जी आज आपने एक बार फिर राजनीति में शब्दों की मर्यादा तार-तार कर दी। आपने विपक्ष को सांप, मेंढक और बंदर कहा। पिछले कई दिन से आप रह-रह कर अपशब्दों और स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। आपकी यही भाषा और यही भावना जनता में आपके प्रति नफरत पैदा कर रही है।

कमलनाथ ने आगे कहा कि आप जब हमें सांप कहेंगे तो जनता हमें भगवान शिव का कंठहार समझेगी। जब आप हमें बंदर कहेंगे तो जनता हमें भगवान राम की वह वानर सेना समझेगी जिसने रावण की पाप की लंका ध्वस्त कर दी थी। आप गाली-गलौज करते रहिए लेकिन हम सत्य और मर्यादा का रास्ता नहीं छोड़ेंगे। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि आपको सद्बुद्धि और सहिष्णुता दे।

गौरतलब है कि CM शिवराज ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में कहा है कि जब बाढ़ आती है, तो अपनी जान बचाने के लिए सभी जीव-जन्तु एक ही पेड़ पर बैठ जाते हैं। इन जानवरों में मेंढक, सांप और बंदर सभी नज़र आ रहे हैं, क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है और मोदी जी के समर्थन और लोकप्रियता की बाढ़ से बचने के लिए सभी एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Exit mobile version