शिवराज जी, चुनाव छोड़ किसानों से खाद संकट की मैदानी हकीकत भी जानिए

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज को नसीहत, कथनी-करनी पर उठाये सवाल

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तूफानी प्रचार जारी है। दूसरी ओर प्रदेश में खाद संकट गहराता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खाद संकट और मुख्यमंत्री शिवराज के चुनाव प्रचार को लेकर सवाल उठाए हैं।

कमलनाथ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवराज जी जरा चुनावी क्षेत्रों को छोड़कर इन किसानों के बीच भी रहने जाइये ताकि आपको खाद के संकट की भी मैदानी हकीकत पता चल सके।

खाद संकट, कोयले बिजली की कमी, बेरोजगारी के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों और महंगाई को लेकर कमलनाथ ने सवाल उठाए-

कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि-

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चुनाव प्रचार के दौरान सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों के घर भोजन कर रहे हैं। शिवराज ने इसका कारण बताते हुए कहा था कि ऐसा कर वे जमीनी हकीकत को जान रहे हैं जो भोपाल के वल्लभ भवन में बैठकर नहीं जानी जा सकती हैं।

Exit mobile version