कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का BJP से इस्तीफ़ा, कांग्रेस में होंगे शामिल?
वीरेंद्र रघुवंशी ने इस्तीफे में भाजपा नेताओं और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप
Ashok Chaturvedi
शिवपुरी (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर अंचल में भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं। अब शिवपुरी की कोलारस विधानसभा सीट से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का भाजपा मोहभंग हो गया है। वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। वे जल्द ही कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं।
भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गुरुवार को शिवपुरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। इसमें उन्होंने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। अपने इस्तीफे में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने दो टूक लिखा कि कई बार अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शीर्ष नेतृत्व के सामने रखी लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने इस्तीफे में भाजपा नेताओं और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए। साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी किसानों की कर्जमाफी को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों से त्रस्त आकर बीजेपी छोड़ने की बात कही।
वीरेंद्र रघुवंशी ने लिखा है कि शिवपुरी जिले और कोलारस विधानसभा में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ इसलिए की जा रही है कि ताकि वे मेरे हर विकास कार्य में रुकावटें उत्पन्न कर सकें। मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। साथ ही यह कहा है कि बहुत जल्दप्रदेश भाजपा मुक्त होगा। पापियों का पाप अब सिर चढ़कर बोल रहा है*…!
बताया जा रहा है कि वहीं वीरेंद्र रघुवंशी 2 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होंगे। उनके साथ ही जिला पंचायत सदस्य प्रभु दयाल खटीक और अनीता खटीक भी कांग्रेस में शामिल होंगे। वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाये जाने की भी चर्चा है। माना जा रहा है कि अब वे शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।