मीनाक्षी वर्मा बनी मध्यप्रदेश की गृहमंत्री, नरोत्तम मिश्रा ने खुद बैठाया कुर्सी पर
महिला आरक्षक मीनाक्षी मध्यप्रदेश की गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुकीं हैं, जिन्हें नरोत्तम मिश्रा ने खुद अपनी कुर्सी पर बैठाया है।
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) महिला आरक्षक मीनाक्षी मध्यप्रदेश की गृहमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुकीं हैं, जिन्हें नरोत्तम मिश्रा ने खुद अपनी कुर्सी पर बैठाया है। मीनाक्षी वर्मा को एक दिन का गृहमंत्री बनाया गया है। आज दिन भर मीनाक्षी गृहमंत्री बनाकर लोगों की शिकायतें सुनेंगी। इस अवसर पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मीनाक्षी वर्मा आज मध्यप्रदेश की गृह मंत्री हैं। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की जा रही है।
भोपाल में महिला आरक्षक मीनाक्षी वर्मा, महिला मार्शल में तैनात हैं। नरोत्तम मिश्रा के निवास कार्यालय पर सुरक्षा में तैनात रहती हैं।
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को नारी को सम्मान देने के दिवस के रूप में मना रहे हैं। इस दिन उनकी सुरक्षा से लेकर वाहन चालक तक महिलाएं ही है। चौहान का कहना है कि महिलाएं सफाई से लेकर अंतरिक्ष में जाने तक के सभी कार्य कर सकती है।