मंत्री यशोधरा-प्रद्युम्न ने उठाया भास्कर की खबर पर सवाल, संपादक ने दिया करारा जवाब
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रियों के बीच आपसी विवाद पर आधारित दैनिक भास्कर की खबर को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भ्रामक बताया है। दूसरी ओर दैनिक भास्कर के संबंधित रिपोर्टर अपनी खबर पर कायम हैं। वहीं खबर को भ्रामक बताए जाने पर दैनिक भास्कर भोपाल संस्करण की स्थानीय संपादक ने तो दोनों मंत्रियों को करारा जवाब भी दिया है।
दैनिक भास्कर ने बुधवार को कैबिनेट की खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया था कि मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रजेंटेशन पर प्रतिक्रिया दी थी। जिस पर मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने भी आपत्ति जताई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने हुए इस पूरे वाकए का खबर में विस्तार से जिक्र किया गया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसे भ्रामक बताया। दोनों ही मंत्रियों ने ट्वीट किया कि दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर भ्रामक है। साथ ही उम्मीद जताई कि दैनिक भास्कर इस खबर का खंडन जारी करेगा।
मंत्री यशोधरा सिंधिया और प्रद्युम्न सिंह तोमर के ट्वीट के बाद भास्कर के संबंधित रिपोर्टर अनिल गुप्ता ने भी जवाबी ट्वीट किया और अपनी खबर को सही बताया। साथ ही ये भी लिखा कि पूरा घटनाक्रम तीन मंत्रियों से बात कर लिखा गया था।
वहीं दैनिक भास्कर भोपाल की संपादक उपमिता वाजपेयी ने भी अपने रिपोर्टर का समर्थन किया और दोनों मंत्रियों को करारा जवाब भी दिया। उपमिता वाजपेयी ने ट्वीट किया कि यह नेताओं के भाषण या वादे नहीं ‘खबर’ है मंत्री यशोधरा राजे और प्रद्युम्न सिंह जी। आपके भ्रामक कह देने से कैबिनेट में कही बात झूठी नहीं हो जाएगाी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के बीच मतभेद की खबरें सामने आ चुकी हैं। रेत कारोबारियों को छूट दिए जाने के मुददे पर भी कैबिनेट में मंत्रियों के बीच कहासुनी हुई थी। इससे पहले तो कैबिनेट बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के भी नाराज होने की भी चर्चा हो चुकी है।