मंत्री गोविंद राजपूत कोरोना पाॅजिटिव, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगवाई वैक्सीन
प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है।प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा रहा है। इस बीच प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। गोविंद राजपूत होम आइसोलेशन में रहेंगे। इससे पहले उपचुनाव के दौरान गोविंद राजपूत के बेटे और बड़े भाई भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए थे।
दूसरी ओर भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। इस मौके पर उन्होंने 45 व इससे अधिक की आयु के लोगों से अनुरोध किया कि वो भी जल्द-से-जल्द वैक्सीन लगवाएं और कोविड के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अपना योगदान दें।
दूसरी ओर प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए भी बुधवार से वैक्सीनेशन प्रांरभ हो गया। प्रदेश भर में इसके लिए तीन हजार से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सरकारी अस्पतालों में यह टीका निशुल्क और निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए का चार्ज रखा गया है।
वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2546 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते छह माह में एक दिन में आने वाला सबसे बड़ा आंकडा है। इससे पहले बीते साल सितंबर की 17 ताराीख को 2552 केस मिले थे। वहीं इंदौर, भोपाल और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी एक दिन में नए मरीजों को आंकड़ा 100 पार कर गया है।