पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रेडमेसिविर खरीदने दिया एक साल का वेतन
पूर्व मंत्री और राऊ विधायक जीतू पटवारी ने एक साल का वेतन रेडमेसिविर खरीदने के लिए दिया है।
Ashok Chaturvedi
इंदौर (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संकट विकराल हो चुका है। इसके चलते रेडमेसिविर इंजेक्शन के लिए मारामारी का आलम है। इस स्थिति में पूर्व मंत्री और राऊ विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने एक साल का वेतन रेडमेसिविर खरीदने के लिए दिया है।
विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख इस राशि से रेडमेसिविर इंजेक्शन खरीदे जाने की बात कही है। उन्होंने लिखा कि मैं बारह माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान कर रहा हूं। इससे निर्धन लोगों को रेडमेसिविर उपलब्ध कराया जाए।
पटवारी ने पत्र में इंदौर के हालातों का जिक्र करते हुए लिखा कि कोरोना संक्रमित पीडितों को ऑक्सीजन और रेडमेसिविर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण पीडितों के परिजन परेशान हैं।
गौरतलब है कि इंदौर प्रदेश में कोरोना का हाॅट स्पाॅट बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 1811 नए मरीज मिले हैं। वहीं दस लोगों की मौत हो गई। वहीं अब शहर में कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है।