इंदौर: इंजेक्शन के लिए लग रही लाइनें, भोजन-पानी लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारा मारी मची है। दवा बाजार में इंजेक्शन के लिए भरी धूप में लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) इंदौर में कोरोना के बेकाबू हालात के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारा मारी मची है। दवा बाजार में इस इंजेक्शन के लिए भरी धूप में लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं। वहीं कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला लाइनों में लगे लोगों के लिए भोजन-पानी का का इंतज़ाम करते नज़र आए।

विधायक संजय शुक्ला गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ दवा बाजार पहुंचे और लाइनों में लगे लोगों को भोजन पानी वितरित किया। संजय शुक्ला के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे आने वाले नगरीय निकाय चुनाव से भी जोड़ रहे हैं। संजय शुक्ला इंदौर में कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार भी हैं।

https://joshhosh.com/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Video-2021-04-08-at-1.39.29-PM.mp4

इससे पहले संजय शुक्ला ने कोरोना के संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए इंदौर में चिन्हित किए गए अस्पतालों में से सबसे प्रमुख सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया था। विधायक शुक्ला ने बताया कि अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता की स्थिति को देखने और जानने के पश्चात वह खुद दवा बाजार में गए। वहां जाकर कई दुकानों पर इस इंजेक्शन की उपलब्धता के बारे में पूछा तो हर दुकानदार ने इंजेक्शन नहीं होने की जानकारी दी।

इसके पश्चात विधायक संजय शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में विधायक शुक्ला ने कहा है कि इंदौर में कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए उन्हें 5000 रेमडेसिविर इंजेक्शन सही कीमत पर उपलब्ध कराया जाए। इस इंजेक्शन को वे जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाएंगे।

वहीं इंदौर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी के मामले भी सामने आने लगे हैं। इंदौर के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की सिस्टर इंजार्च पर रेमडेसिविर को बेचने का आरोप लगा है। वहीं बाजार में इसकी कमी को देखते हुए मेडिकल स्टोर्स पर इसे बढ़े दामों पर बेचे जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

Exit mobile version