पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ को दिया एवरेस्ट फतह का श्रेय
नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग के मौके पर कमलनाथ की मौजूदगी में मेघा परमार ने थामा कांग्रेस का हाथ
Ashok Chaturvedi
छिंदवाड़ा (जोशहोश डेस्क) प्रसिद्ध पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल हो गईं। मंगलवार को छिंदवाड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने मेघा परमार ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इस मौके पर मेघा परमार ने कमलनाथ को माउंट एवरेस्ट फतह का श्रेय भी दिया।
पर्वतारोही मेघा परमार ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। छिंदवाड़ा के परासिया में नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग के मौके पर कमलनाथ की मौजूदगी में मेघा परमार ने कांग्रेस का हाथ थामा। इसके बाद मेघा ने कांग्रेस परिवार में शामिल होने को जीवन का सौभाग्यशाली दिन बताया। उन्होंने कहा कि भाग्यशाली हूं कि नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग की साक्षी हूं।
मेघा ने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की जमकर तारीफ की। मेघा ने कहा कि एक किसान की बेटी को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का ब्रांड एंबेसडर कमलनाथ ही बना सकते हैं। कमलनाथ घोषणाएं नहीं करते, वचन निभाते हैं। कमलनाथ नहीं होते तो शायद मैं एवरेस्ट फतह नहीं कर पाती।
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा के परासिया में मंगलवार को नारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ‘नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग की। इस योजना में कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए हर महीने देने का वादा किया है साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। कुल मिलाकर महिलाओं को इस योजना से हर साल 25 हज़ार की आर्थिक मदद मिलेगी।