अयोध्या: बैंक मैनेजर श्रद्धा की आत्महत्या का MP से कनेक्शन-IPS पर केस
श्रद्धा गुप्ता के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आईपीएस आशीष तिवारी समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। आशीष तिवारी इटारसी के रहने वाले हैं।
Ashok Chaturvedi
लखनऊ / भोपाल (जोशहोश डेस्क) अयोध्या में पंजाब नेशनल बैंक की असिस्टेंट मैनेजर श्रद्धा गुप्ता की आत्महत्या का एमपी से कनेक्शन भी सामने आया है। श्रद्धा गुप्ता के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आईपीएस आशीष तिवारी समेत तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। आशीष तिवारी इटारसी के रहने वाले हैं। आशीष के पिता कैलाश नारायण तिवारी रेलवे इटारसी में सेक्शन इंजीनियर हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी विवेक गुप्ता नाम के एक शख्स के साथ शादी तय हुई थी, लेकिन बाद में खुद उसने शादी से इनकार कर दिया था। श्रद्धा के पिता का आरोप है कि शादी से इंकार किये जाने के बाद विवेक अपने दोस्त आशीष और अनिल रावत की मदद से बेटी को फोन कराकर परेशान करा रहा था।
पुलिस को श्रद्धा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें श्रद्धा ने राजेश, विवेक गुप्ता, अनिल रावत (पुलिस फैजाबाद) व आशीष तिवारी (एसएसएफ हेड लखनऊ) को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
इसके बाद सुर्ख़ियों में आये आशीष तिवारी 2012 बैच के आईपीएस हैं। हाल ही आशीष को एसएसएफ (स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) का इंचार्ज बनाया गया है। आशीष मूल रूप से मध्य प्रदेश के इटारसी के रहने वाले हैं। आशीष की 12वीं तक की पढ़ाई इटारसी के केंद्रीय विद्यालय में हुई। इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने कानपुर आईआईटी से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक और फिर एमटेक कम्प्लीट किया है।
दूसरी ओर यह मामला उत्तर प्रदेश की सियासत में भी गर्मा गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ करने के तुरंद बाद सामने आये इस मामले में पुलिसकर्मियों के शामिल होने के आरोप से विपक्ष हमलावर है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस मामले में पुलिस की भूमिका के साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं-
गौरतलब है कि साल 2020 में श्रद्धा की शादी विवेक गुप्ता से तय हुई थी। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। कोरोना के कारण शादी ने विलंब हो गया था। इस बीच श्रद्धा को विवेक की आदतें ठीक नहीं लगी और उसने शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद से विवेक उसे परेशान करने लगा था। इस बारे में श्रद्धा ने कई बार अपने परिवार को बताया भी था।