खंडवा PRO के समर्थन में जनसंपर्क कार्यालयों में हड़ताल, कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग
बृजेन्द्र शर्मा के तबादले और निलंबन की कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में सोमवार से जनसंपर्क के सभी कार्यालयों में सोमवार को कलमबंद हड़ताल रही।
Ashok Chaturvedi
भोपाल में जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े से मुलाकात करते जनसंपर्क अधिकारी
खंडवा (जोशहोश डेस्क) कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा जिला जनसंपर्क अधिकारी (PRO ) बृजेन्द्र शर्मा के तबादले और फिर निलंबन के विरोध में प्रदेश भर के जनसंपर्क अधिकारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए। वहीं जनसंपर्क अधिकारी संघ ने सोमवार को जनसपंर्क आयुक्त सुदाम खाड़े से मुलाकात कर बृजेन्द्र शर्मा का तबादला निरस्त किए जाने तथा खंडवा कलेेक्टर को निलंबित किए जाने की मांग की है।
बृजेन्द्र शर्मा के तबादले और निलंबन की कार्रवाई के विरोध में प्रदेश में सोमवार से जनसंपर्क के सभी कार्यालयों में सोमवार को कलमबंद हड़ताल रही। जनसंपर्क अधिकारी संघ ने चेतावनी दी है कि जब तक बृजेन्द्र शर्मा के तबादला और फिर निलंबन वापस नहीं होगा तब तक कोई भी समाचार जारी नहीं किया जाएगा।
जनसंपर्क अधिकारी संघ ने सोमवार को भोपाल में जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े से मिलकर बृजेन्द्र शर्मा पर की गई कार्रवाई को निरस्त करने की मांग की। इस पर आयुक्त जनसंपर्क ने संघ के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि बृजेन्द्र शर्मा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
जनसंपर्क आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में अधिकारी संघ ने कहा कि अधिकारी संघ सहित तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, वाहन चालक यांत्रिकी संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक निलंबन वापस नहीं लिया जाता तब तक जनसंपर्क संचालनालय एवं अधीनस्थ सभी कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे।
राज्य जनसंपर्क अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरुण राठौर के मुताबिक बृजेन्द्र शर्मा को खंडवा से हटाने और निलंबित करने वाले दोनों ही आदेश नियम खिलाफ हैं। खंडवा कलेक्टर द्वारा जनसंपर्क अधिकारी का ट्रांसफर किये जाने के बाद संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा बृजेन्द्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। इस कार्रवाई पर भी इसलिए सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कलेक्टर ने जिस अधिकारी को भोपाल के लिए रिलीव कर दिया। उसे निलंबित करने का अधिकार क्षेत्र कमिश्नर के दायरे में नहीं आता है।
गौरतलब है कि खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा जनसंपर्क अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया था। जब मामले ने तूल पकड़ा तो कलेक्टर के बचाव में इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन शर्मा भी उतर आए। उन्होंने रविवार को देर रात पीआरओ बृजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया। इसका कारण मंत्री के दौरों का कवरेज होना बताया गया। कलेक्टर की कार्रवाई को नियम के खिलाफ इसलिए है क्यूंकि जनसंपर्क विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास है।