MP News : बेटे से परेशान व्यक्ति ने आधी जमीन लिख दी कुत्ते के नाम
ओमनारायण का कहना है कि उनकी देखरेख उनकी दूसरी पत्नी और कुत्ता करता है। इसलिए उन्होंने संपत्ति दोनों के नाम की है।
Sangam Dubey
छिंदवाड़ा (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांद से एक अनूठा मामला सामने आया है। चांद के बाड़ीवाड़ा गांव के किसान ओमनारायण वर्मा ने संपत्ति के विवाद से परेशान होकर अपनी आधी जमीन अपने पालतू कुत्ते जैकी के नाम कर दी।
ओमनारायण के पास करीब 21 एकड़ जमीन है। उनकी दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी से तीन बेटी और एक बेटा है और दूसरी पत्नी से दो बेटियां हैं। ओमनारायण ने बताया कि संपत्ति के लिए बेटा अक्सर विवाद करता रहता है। पत्नियों में भी इसको लेकर विवाद होते रहता है। उन्होंने पहली पत्नी और बेटे से परेशान होकर वसीयत बनाई है।
ओमनारायण का कहना है कि उनकी देखरेख उनकी दूसरी पत्नी और कुत्ता करता है। इसलिए उन्होंने संपत्ति दोनों के नाम की है। आगे चलकर जो भी कुत्ते की देखरेख करेगा वही उसके हिस्से की जमीन का वारिस होगा।
ओमनारायण वर्मा ने वसीयत नामा में लिखा है कि वह पत्नी चम्पा बाई और कुत्ता जैकी से अत्याधिक स्नेह करते हैं और यही दोनों मेरी देखरेख करते हैं। उन्होंने लिखा है कि उनका पालतू पशु जैकी उनकी देख रेख करता है। उनके मरने के बाद वो लावारिस न हो जाए इसलिए अपनी आधी संपत्ति का हिस्सा वह उसे दे रहे हैं ताकि उसकी देखरेख औऱ सुरक्षा हो सके।