MP News : अब 15 अगस्त-26 जनवरी को नहीं, इस दिन होगी ग्रामसभाएं
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) राज्य सरकार ने गांवों में 26 जनवरी और 15 अगस्त को होने वाली ग्रामसभाओं का दिन बदल दिया है। अब प्रदेश के सभी 50 हजार गांवों में अगले दिन ग्राम सभाएं होंगी। इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
पिछले दिनों हुई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने यह बात रखी गई थी कि अब ग्राम सभाओं का आयोजन और मजबूती से हो। अफसरों ने इसके लिए अपना पक्ष रखा था कि 26 जनवरी और 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। इस दिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। गांवों में प्रभातफेरी निकाली जाती हैं। ऐसे में गांवों में ग्रामसभा प्रभावी तरीके से नहीं हो पाती है।
इस वजह से बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि ग्रामसभाएं 27 जनवरी और 16 अगस्त को आयोजित की जाएंगी। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिन सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसकी वजह से ग्रामसभाएं प्रभावित होती हैं। इसलिए अब यह फैसला लिया गया है कि दोनों ही पर्वों पर एक दिन बढ़ाया गया है।