हड़ताल से पहले ही झुकी सरकार, एक मार्च से बढ़ेगा बस किराया
मध्यप्रदेश में शुक्रवार से होने जा ही रही बस ऑपरेटर्स की हड़ताल से पहले ही सरकार ने किराया बढ़ाये जाने को हरी झंडी दे दी।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में शुक्रवार से होने जा ही रही बस ऑपरेटर्स की हड़ताल से पहले ही सरकार ने किराया बढ़ाये जाने को हरी झंडी दे दी। यानी बसों का सफर जल्द ही महंगा हो जाएगा। अब एक मार्च से प्रदेश में यात्री बसों में सफर के लिए अधिक किराया देना पड़ेगा। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने गुरुवार को यह ऐलान किया।
बस के किराए में कितनी वृद्धि होगी अभी यह तय नहीं है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया लंबे समय से बस ऑपरेटर्स किराया बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे। किराया बढ़ाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा हो चुकी है। परिवहन मंत्री के मुताबिक बढ़ा हुआ किराया बस आपरेटर्स से बातचीत के बाद तय होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश के बस ऑपरेटर्स ने शुक्रवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। प्रदेश के 13 हजार बस ऑपरेटर्स किराए में पचास प्रतिशत के इजाफे के साथ ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहे थे।
भोपाल और जबलपुर में बस ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक में तय किया गया था कि लगातार पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों के चलते बसों का संचालन कठिन हो गया है। बसों का किराया उस वक़्त तय किया गया था, जब डीज़ल की कीमत 58 रुपए हुआ करती थी, लेकिन अब डीजल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर है, ऐसे में बस का किराया बढ़ाना चाहिए।
अभी यह साफ नहीं हुआ है कि परिवहन मंत्री के किराया बढाए जाने के ऐलान के बाद बस ऑपरेटर्स हड़ताल जाएंगे या नहीं।