MPPSC उम्मीदवारों की मांग, आयु सीमा में मिले एक साल की छूट
Sangam Dubey
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में राज्य सेवा आयोग की परीक्षा का शेड्यूल बिगड़ने से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में वर्ष 2021 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है लेकिन उसे लागू करना भी अब चुनौतीपूर्ण लग रहा है।
MPPSC ने एक साल की देरी से वर्ष 2020 के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से जमा होगें। वहीं उम्मीदवारों की मांग है कि इसके लिए अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी जानी चाहिए। यदि छूट नहीं मिलती है हजारों उम्मीदवार ओवरएज हो जाएंगे।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2020 की परीक्षा के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें अभ्यार्थियों की आयु की गणना एक जनवरी 2021 से की जा रही है, जबकि यह परिक्षा पिछले साल की है। ऐसे में उन अभ्यार्थियों को चिंता सताने लगी है, जो 40 साल के कगार पर थे और अब परीक्षा में देरी के चलते परीक्षा से वंचित रह जाएंगे।
अब दो जनवरी 1981 से पहले की जन्मतिथि वाले अभ्यार्थी राज्य सेवा परीक्षा के किसी भी पद के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। वहीं जिनका जन्म दो जनवरी 1988 से पहले हुआ है वे वन सेवा में वनक्षेत्रपाल सहित अन्य वर्दीधारी पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस स्थिति में लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों का कहना है कि यदि आयु में एक साल की छूट दी जाती है तो एक बार परीक्षा में बैठने का मौका उन्हें भी मिल सकता है।
कोरोना संक्रमण समेत अनेक कारणों से परीक्षा में हुई देरी का खामियाजा इन उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है। इनकी मांग है कि भर्ती 2020 की है तो आयु की गणना भी जनवरी 2020 से होनी चाहिए।