पटवारी परीक्षा: क्या व्यापम की तरह चोरी और सीनाज़ोरी कर रही MP सरकार?
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के वीडियो पर कांग्रेस ने जाहिर की आपत्ति
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर एक ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्तियों पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री और प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा पटवारी भर्ती परीक्षा के संदर्भ में कांग्रेस और उनके नेताओं का घेराव करने की बात कहते नज़र आ रहे हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस वीडियो पर कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जाहिर की है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस वीडियो में उनसे मिलने गए छात्रों से संवाद करते नज़र आ रहे हैं। चयनित छात्र गृहमंत्री से यह कहते हैं कि कुछ लोगों के कारण उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। छात्र उन सात लोगो का जिक्र करते हैं जिन पर संदेह के कारण भर्ती परिणाम पर रोक लगा दी गई है। इस पर गृहमंत्री ने जो जवाब दिया उस पर कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमेन केके मिश्रा ने लिखा- मप्र के गृहमंत्री घोटालों की पर्याय बनी पटवारी भर्ती परीक्षा के आरोपियों को दंडित करवाने के बजाय भ्रष्टाचार उजागर करने वाली कांग्रेस और उनके नेताओं का घेराव करने का छात्रों को “मार्गदर्शन” दे रहे हैं..!
वहीं प्रदेश कांग्रेस के सलाहकार पियूष बबेले ने लिखा- पटवारी भर्ती घोटाले में भाजपा अपने पाप छुपाने के लिए घृणित राजनीति पर उतर आयी है। कल मुख्यमंत्री ने नियुक्तियां रोकने की घोषणा की और आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी लड़कों को कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ धरना देने को भड़का रहे हैं। साफ़ है कि व्यापम और दूसरे घोटालों की तरह यहाँ भी चोरी और सीना ज़ोरी करने की तैयारी है।
बता दें कि पटवारी भर्ती परीक्षा के टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थियों का सेंटर एक ही है। ये सेंटर ग्वालियर का NRI कॉलेज है जो भाजपा विधायक संजीव कुशवाह का है। कांग्रेस ने मामले की शिकायत कर्मचारी चयन मंडल को कर गड़बड़ी होने की बात भी लिखी। वहीं इस पूरी भर्ती परीक्षा की जांच की सीबीआई से करवाने की मांग भी की गई।