बजट: छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाल, MP के लिए एक्टिव कमलनाथ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन लागू किए जाने के लिए कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र।
Ashok Chaturvedi
रायपुर/भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को अपना बजट पेश किया। छत्तीसगढ़ सरकार ने बजट में अहम घोषणा करते हुए राजस्थान सरकार की तर्ज़ पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का ऐलान कर दिया। वहीं मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन लागू किए जाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपनी सरकार का चौथा आम बजट पेश किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली का एलान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य का बजट पेश करने के लिए गाय के गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर विधानसभा में पहुंचे।
दूसरी ओर मध्यप्रदेश विधानसभा में भी बुधवार को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश किया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख कर राज्य में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग उठाई।
कमलनाथ ने लिखा कि प्रदेश में एक जनवरी 2005 से नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को समाप्त कर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है किंतु नई पेंशन स्कीम से प्रदेश के लाखों कर्मचारी सहमत नहीं हैं और पुरानी पेंशन स्कीम के लिए आंदोलनरत हैं। कमलनाथ ने कर्मचारियों का पक्ष उठाते हुए लिखा कि नई स्कीम में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन नियत नहीं होने से कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर भी असुरक्षित हैं।
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने राजस्थान सरकार का उदाहरण देते हुए प्रदेश सरकार से नई पेंशन स्कीम को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की। कमलनाथ इससे पहले भी कहा था की कर्मचारियों के हित में 1 जून 2005 के पहले की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया जाये। उन्होंने कहा था कि नई पेंशन स्कीम में कर्मचारियों को काफी कम पेंशन की राशि मिल रही है, जिससे उनको जीवन यापन में काफी मुश्किल आ रही है। कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस कर्मचारियों के साथ है और वो उनके हित के लिये हर लड़ाई लड़ेगी।