सिस्टम ध्वस्त: दमोह के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, देखें वीडियो
दमोह के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर आते ही उन पर टूट पड़े औ सिलेंडर की लूट मच गई।
Ashok Chaturvedi
दमोह (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति के सरकारी दावे बुरी तरह फेल साबित हो रहे हैं। आलम यह हो गया है कि दमोह के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में मरीजों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर आते ही उन पर टूट पड़े और सिलेंडर की लूट मच गई। मेडिकल स्टाफ भी इस दौरान असहाय साबित हुआ।
घटना देर रात हुई। यहां कई मरीजों ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। ऐसे में जैसे ही ऑक्सीजन के सिलेंडर अस्पताल पहुंचे उनकी लूट मार शुरू हो गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या ज्यादा थी और सिलेंडर कम। ऐसे में जब सिलेंडर अस्पताल पहुंचे तो मरीजों के परिजनों के बीच लूट मार की स्थिति बन गई। परिजनों के बीच अपने मरीज के लिए सिलेंडर सुनिश्चित करने के प्रयास में लूट सी स्थिति बन गई।
जब मेडिकल स्टाफ ने हालात संभालने की कोशीश को तो उन्हें भी मरीजों के परिजनों का गुस्से का शिकार होना पड़ा। इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने इलाज बंद किए जाने तक की धमकी दी।