यू ट्यूब पर 9-12 वी के पेपर लीक, कोचिंग संचालकों ने लिंक भेज कराए सॉल्व
कोचिंग संचालकों ने यू ट्यूब पर लिंक भेज बच्चों को परीक्षा से पहले ही पेपर साॅल्व करना बता दिया।
Ashok Chaturvedi
दैनिक भास्कर में खबर के साथ प्रकाशित लीक पेपर की तस्वीर।
अशोक नगर (जोशहोश डेस्क) अशोक नगर में कक्षा नवी और 12 वी की तिमाही परीक्षाओं के पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि कुछ कोचिंग संचालकों ने यू ट्यूब पर लिंक भेज बच्चों को परीक्षा से पहले ही पेपर साॅल्व करना बता दिया। परीक्षा में भी वही पेपर आया जो कोचिंग संचालकों ने यू ट्यूब पर हल करके बताया था।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पेपर लीक होने की बात पहुंच चुकी है। स्थानीय अधिकारियों ने राजधानी भोपाल में आला अफसरों को इसकी जानकारी दी है लेकिन कोई जांच या कार्रवाई के बजाए आला अफसरों ने परीक्षा जारी रखने की हिदायत स्थानीय अधिकारियों को दी है।
दैनिक भास्कर के अशोक नगर संस्करण में प्रकाशित खबर के मुताबिक 24 सितंबर से शुरू हुई 9 वी और 12 वी कक्षा की तिमाही परीक्षा के पेपर कोचिंग संचालकों तक पहले ही पहुंच गए।
कोचिंग संचालकों ने लीक पेपर को यू ट्यूब लिंक बनाकर विद्यार्थियों तक न सिर्फ पहुंचाया बल्कि यू ट्यूब पर पेपर हल करके भी दिखाया। यू ट्यूब पर पेपर हल कराए जाने के वीडियो भी उपलब्ध हैं। अखबार ने जब जांच की तो जिस पेपर को यू ट्यूब पर कोचिंग संचालकों ने हल कराया वही दो दिन बाद परीक्षा में भी आया।
दैनिक भास्कर ने यू ट्यूब पर लीक हुए पेपर और दो दिन बाद परीक्षा में आए पेपर की तस्वीर भी खबर के साथ प्रकाशित की है। अशोक नगर में करीब 26 हजार बच्चे हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं दे रहे हैं।
कोरोना के कारण स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी। स्कूल खुलने के दो महीने बाद ही तिमाही परीक्षाएं शुरू की गई हैं। परीक्षाएं 24 सितंबर से प्रारंभ हुई हैं और 5 अक्टूबर तक चलेंगी। शिक्षा संचालनालय ने परीक्षा के लिए 30 फीसदी सिलेबस घटा दिया है वहीं परीक्षा की अवधि भी 30 मिनट कम कर दी गई है।