भोपाल में पेट्रोल 100 के पार, ग्राहक तो छोड़िये पंप मालिक भी त्रस्त
भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 100.04 रुपए प्रति लीटर हो गया।कीमत 100 रुपए प्रति लीटर हो जाने से पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान दिखाई दिए
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में पेट्रोलऔर डीजल के कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी भोपाल में शनिवार को पेट्रोल की कीमत ने शतक जड़ दिया। यानी भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल 100.04 रुपए प्रति लीटर हो गया। नाॅर्मल पेट्रोल भी 96.37 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर हो जाने से पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान दिखाई दिए क्योंकि पंप पर लगी मशीनों में पेट्रोल की कीमत के लिए तीन अंकों वाला डिजिटल डिस्प्ले ही नहीं था।
मध्यप्रदेश में शनिवार को मंडला जिले में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा रही। यहां प्रीमियम या पॉवर पेट्रोल 100.56 रुपए प्रति लीटर रही। वहीं नॉर्मल पेट्रोल 96.88 रुपए प्रति लीटर बिका। मंदसौर में भी पेट्रोल 100 के पार पहुंचा, यहां प्रीमियम या पॉवर पेट्रोल की कीमत 100.53 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई।
पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों को लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखाई देने लगी है। लोगों का कहना था कि सरकार पेट्रोल के नाम पर हो रही लूट पर आंखें बंद कर बैठी है। नतीजा आम आदमी का बजट बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
वेट मुख्य कारण
मध्य प्रदेश फेडरेशन ऑफ पेट्रोलियम एसोसिएशन के अनुसार प्रदेश में बढ़ी पेट्रोल की कीमतों का मुख्य कारण प्रदेश सरकार द्वारा वसूला जाने वाला टैक्स है। एक और जहां प्रदेश सरकार द्वारा 33% वेट टैक्स वसूला जाता है। वहीं पेट्रोल की कीमतों पर प्रति लीटर 4 रुपये 50 पैसे शुल्क भी लिया जाता है।
पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने से महंगाई पनही लगातार बढ़ती जा रही है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर हो रहा है।
रियायत से ही राहत
प्रदेश सरकार अगर पेट्रोल पर वसूले जाने वाले वेट टैक्स व अतिरिक्त टैक्स में अगर कमी करती है तो पेट्रोल की कीमतों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा। टैक्स में होने वाली कमी के चलते कीमत कम होगी।