अमित शाह के दौरे से सुर्खियों में मंत्री प्रहलाद पटेल, निकाले जा रहे सियासी मायने ?
विशेष विमान से भोपाल पहुंचे अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी अमित शाह के साथ दिल्ली से आए।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुंचे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। वहीं अमित शाह के दौरे से केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल अचानक सुर्खियों में आ गए। जिन्हें लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं भी चल पड़ी हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार सुबह अमित शाह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी अमित शाह के साथ दिल्ली से आए। भोपाल के स्टेट हैंगर पर जब अमित शाह के साथ प्लेन से मंत्री प्रहलाद पटेल भी उतरे तो सियासी जगत में कई तरह की चर्चाएं चल पड़ीं। अमित शाह के साथ प्रहलाद पटेल के भोपाल पहुंचने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
अमित शाह के इस दौरे को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि शाह भोपाल में आठ घंटे रहकर विधानसभा चुनाव की जमावट की रणनीति तय करेंगे। ऐसे में अमित शाह और प्रहलाद पटेल की इस नजदीकी को लेकर कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।
प्रहलाद पटेल भोपाल में अमित शाह के साथ पूरे समय साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर लंच के अलावा जम्बूरी मैदान पर आयोजित वन समितियों के सम्मेलन में भी प्रहलाद पटेल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ रहेंगे।
अहम बात यह भी है कि प्रदेश की सियासत में प्रहलाद पटेल को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज विरोधी खेमे का नेता माना जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जब साल 2005 में भारतीय जनशक्ति पार्टी बनाई थी तो प्रहलाद पटेल उनके साथ दमदारी से खड़े हुए थे। अब उमा भारती भी शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बेहद मुखर दिख रही हैं। यहाँ तक कि सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अबोला किये जाने का आक्षेप लगा चुकी हैं।
ऐसे में कभी उमा भारती के बेहद करीबी रहे प्रहलाद पटेल और अमित शाह के बीच का तालमेल भाजपा की अंदरूनी राजनीति में नए समीकरण भी बनाता दिख रहा है। प्रहलाद पटेल की साल 2009 में भाजपा में वापसी हुई थी और फिर वे 2014 में दमोह लोकसभा सीट से चुनाव जीते और फिर 2019 में भी अपनी सीट बरकरार रखी। बीते साल प्रहलाद पटेल का नाम पेगासस लिस्ट में आने से भी प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया था। पेगासस लिस्ट में नाम आने से पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रहलाद पटेल का विभाग भी बदला गया था। इस बदलाव को उस समय प्रहलाद पटेल के डिमोशन के रूप में देखा गया था।
इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर स्टेट हैंगर पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। अमित शाह करीब 8 घंटे भोपाल में बिताएंगे। अमित शाह सबसे पहले CAPT में कार्यक्रम में शामिल होंगे इसके बाद वे CM हाउस में लंच करेंगे। इसके बाद अमित शाह जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे और फिर भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।