सागर के प्रो. GS बाजपेयी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के कुलपति नियुक्त
प्रो बाजपेयी वर्तमान में राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब के कुलपति पद पर कार्यरत थे।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली/सागर (जोशहोश डेस्क) सागर निवासी प्रो. जीएस बाजपेयी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली के कुलपति नियुक्त किए गये हैं। यह यूनिवर्सिटी विधि के क्षेत्र में देश में दूसरे स्थान पर है। प्रो बाजपेयी 28 फ़रवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रो. जीएस बाजपेयी की नियुक्ति का निर्णय 16 सदस्यीय समिति द्वारा लिया किया। इस समिति में सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली उच्च न्यायालय के अनेक जज और देश के सॉलिसिटर जनरल भी थे।
प्रो बाजपेयी वर्तमान में राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पंजाब के कुलपति पद पर कार्यरत थे। वे सेंटर फॉर क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन, नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल में प्रोफेसर और अध्यक्ष के रूप में (2007-2011) सेवारत रह चुके हैं। उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, (1989) ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट, (1989- 1995) में पंजाब पुलिस अकादमी, पंजाब और अपराध विज्ञान और फोरेंसिक विज्ञान विभाग में सेवाएं दी हैं।