CM शिवराज से सवाल, क्या अदालतों को बंद कर जजों को रिटायर कर देना चाहिए?
रीवा में प्रेमिका की बर्बरतापूर्वक पिटाई करने वाला युवक अरेस्ट, प्रशासन ने आरोपी के घर चलाया बुल्डोजर, सख्त सजा की मांग के बीच उठ रहे सवाल
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) रीवा में प्रेमिका की बर्बरतापूर्वक पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। पूरे देश में व्यापक प्रतिक्रिया और एक सुर में आरोपी युवक को सख्त सजा दिए जाने की मांग के बीच स्थानीय प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुल्डोजर भी चला लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं आरोपी के घर बुल्डोजर चलाए जाने की जानकारी शेयर की है। सीएम शिवराज ने लिखा कि-रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना में अपराधी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया। मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई बख्शा नहीं जायेगा।
आरोपी पंकज त्रिपाठी को सख्त सजा दिये जाने की मांग की जा रही है। वहीं उसके घर बुलडोजर चलाये जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। फिल्मकार और पूर्व पत्रकार विनोद कापरी ने मुख्यमंत्री का ट्वीट शेयर करते हुए सवाल कहा कि-मुख्यमंत्री के तौर पर अगर आप ये ट्वीट कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री के तौर पर आपको खुलेआम ये भी कहना चाहिए कि अब सारी अदालतों को बंद करके जजों को रिटायर कर देना चाहिए।
वहीं यह भी कह जा रहा है कि आरोपी के किए की सजा उसके पूरे परिवार को देना भी न्यायोचित नहीं –
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में एक युवक एक युवती को बेरहमी से पीटते हुए नज़र आ रहा था। प्रेमिका ने युवक से शादी कर साथ चलने को कहा था। इससे गुस्साए युवक ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बड़ी बात यह है कि युवक का कोई परिचित इसका वीडियो भी बनाता रहा। स्थानीय लोगों ने लड़की को युवक के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रेमी पंकज त्रिपाठी और वीडियो बनाने वाले भरत साकेत को यूपी के मिर्जापुर से किया गिरफ्तार कर लिया था।