गोविंद राजपूत के लिए काम कर रहे राहतगढ़ SDOP, निर्वाचन आयोग से शिकायत
कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज शर्मा ने की शिकायत, चुनाव प्रभावित करने का लगाया आरोप
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री गोविंद राजपूत अब एक नए मामले में उलझते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज शर्मा ने निर्वाचन आयोग को एक शिकायती पत्र लिख सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ थाने में पदस्थ टीआई को मंत्री राजपूत का रिश्तेदार बता चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया है।
नीरज शर्मा ने निर्वाचन आयोग को लिखा कि राहतगढ़ में वर्तमान में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी SDOP योगेन्द्र सिंह भदौरिया की पदस्थापना चुनाव घोषित होने के तत्काल पूर्व इस आशय से कराई गई है कि वे भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राजपूत के करीबी रिश्तेदार हैं, एवं जाति से ठाकुर हैं। योगेन्द्र सिंह भदौरिया राहतगढ़ थाना क्षेत्राधिकार में गोविन्द राजपूत के पक्ष मे वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं।
नीरज शर्मा ने भदौरिया के राहतगढ़ थाने में पदस्थ रहते हुए सुरखी विधान सभा क्षेत्र मे निष्पक्ष निर्वाचन पर संदेह जताया है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि भदौरिया का स्थानान्तरण थाना राहतगढ़ से किसी अन्य स्थान पर किया जाए जिससे ताकि निश्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न हो सके।
इससे पहले गोविन्द राजपूत पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज़ हो चुका है। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल व था जिसमे वे कार्यकर्ताओं को एक बूथ जिताने पर 25 लाख रूपए देने की बात कहते नज़र आ रहे थे। रिटर्निंग अधिकारी सुरखी के प्रतिवेदन के आधार पर मंत्री गोविंद राजपूत के खिलाफ राहतगढ़ थाने में 23 अक्टूबर 2023 को आदर्श आचरण संहिता उल्लंघन मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकायत दर्ज़ होने के बाद कांग्रेस संसद विवेक तन्खा ने चुनाव आयोग से मंत्री गोविंद राजपूत के चुनाव लड़ने पर रोक लगाये जाने की मांग की थी। सांसद तन्खा ने X पर लिखा कि चुनाव आयोग द्वारा मंत्री गोविंद राजपूत पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करना स्वागत योग्य है। उच्चतम वोट दिलाने वाले बूथ को 25 लाख रुपए का लालच देकर वोट ख़रीदने मामला संगीन आरोप है। ECISVEEP को निष्पक्ष चुनाव के लिए राजपूत को debar करने की विधिवत चेतावनी देनी चाहिये।
गौरतलब है कि मंत्री गोविंद राजपूत इस बार सुरखी सीट पर कड़े मुकाबले में फंसे नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर भाजपा से आये नीरज शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। पंडित नीरज शर्मा की पहचान इलाके में एक दबंग और गोविंद राजपूत के धुर विरोधी नेता के तौर पर होती है। पिछले 15 सालों से शर्मा का जनपद और राहतगढ़ नगर परिषद पर कब्जा है। साल 2010 में जनपद अध्यक्ष का चुनाव नीरज शर्मा ने गोविंद राजपूत के भाई को हराकर जीता था तब से पंडित शर्मा की राजनीतिक लड़ाई राजपूत परिवार से चल रही थी।