राहुल का प्रहार- टंट्या मामा को फांसी पर चढ़ाने वाले अंग्रेजों के साथ था RSS
आदिवासी जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पहुंचे राहुल गांधी
Ashok Chaturvedi
खंडवा (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के राहुल गांधी आदिवासी जननायक टंट्या मामा की जन्मस्थली बड़ौदा अहीर पर भी पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और आरएसएस की विचारधारा पर कड़ा प्रहार किया। राहुल गांधी ने कहा कि अंग्रेजों ने टंट्या मामा को फांसी पर चढ़ाया और आरएसएस की विचारधारा ने अंग्रेजों की मदद की।
राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा कि आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्यप्रदेश में हो रहे हैं। हम ऐसा ऐसा प्रदेश नहीं चाहते जहाँ आदिवासियों पर अत्याचार होता हो। हमें आदिवासियों को इज्जत और रक्षा देने वाला प्रदेश चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिवासियों को वनवासी कहने पर भी राहुल गांधी ने सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि वनवासी कहे जाने के पीछे उनकी अपनी सोच है क्योंकि वो आपके सारे अधिकार को छीनना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं। जमीन, जंगल और जल पर पहला हक आपका होना चाहिए। बीजेपी की सरकार निजीकरण कर आदिवासियों के हितों पर चोट कर रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए टंट्या मामा एक सोच हैं। वे एक विचारधारा भी हैं। उनकी सोच और विचारधारा के कारण ही मैं आज यहां आया हूं। टंट्या मामा के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहले आदिवासी, संघर्ष, निडरता, क्रांतिकारी शब्द ही सामने आते हैं। राहुल गांधी ने ने कहा किअंग्रेज जब टंट्या मामा जैसे आदिवासी नायकों को फांसी पर लटका रहे थे, तब RSS उनके साथ खड़ा था।
वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम बन रहा था, तब राहुल गांधी ने कहा था कि मैं टंट्या मामा की जन्मस्थली पर जरूर जाऊंगा। ये केवल उनका इच्छी नहीं थी, बल्कि उनका निर्देश था।
इससे पहले मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा दूसरे दिन जब गुरुवार को सुबह बोरगांव से प्रारंभ हुई तो प्रियंका गांधी भी इसमें शामिल हुईं। प्रियंका के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चे भी यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में शामिल होने प्रियंका गांधी एक दिन पहले ही इंदौर आ गई थीं। यात्रा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी गुरुवार सुबह शामिल हुए।