प्रदेश में इतने दिनों तक नहीं थमेगी बारिश, आज भी ओले गिरने की संभावना
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में पिछले दिनों से मौसम के मिज़ाज़ बदले हुए है।
Ayushi Jain
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में पिछले दिनों से मौसम के मिज़ाज़ बदले हुए है। बीते तीन दिन से लगातार शाम को तेज़ हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे मौसम ऐसा ही बने रहने की आशंका जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी है।
स्काइमेट वेदर के मुताबिक, मध्यप्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। उधर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में मेघा बरस सकते हैं। यही नहीं पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर मौसम में बदलाव हो सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव है और उत्तर भारत में एक के बाद एक कर पश्चिमी विझोभ आ रहा है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर अरब सागर से नमी आ रही है। इससे राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में शाम के समय चमक के साथ बारिश हो रही है। यह सिलसिला होली के पहले यानि 23-24 मार्च तक जारी रहेगा। इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ हो जाएगा।