राजगढ़: वायरल मैसेज पर अस्पताल पहुंचे कलेक्टर, प्रसूता को दिया खून
जिला अस्पताल में नहीं था एबी पाॅजिटिव ग्रुप का रक्त, रक्तदान को खुद पहुंचे कलेक्टर हर्ष दीक्षित।
Ashok Chaturvedi
राजगढ़ (जोशहोश डेस्क) कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने राजगढ़ जिला अस्पताल में खुद रक्तदान कर एक प्रसूता को संकट से उबार लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक सूचना के बाद कलेक्टर हर्ष दीक्षित तत्काल ही प्रसूता को खून देने जिला अस्पताल पहुंच गए। हालांकि इस घटना ने ब्लड बैंक के स्टोरोज सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए।
सोमवार को जिला अस्पताल पहुंची एक प्रसूता सीमा को एबी पाॅजिटिव ग्रुप के रक्त की जरूरत थी लेकिन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इस ग्रुप की एक भी यूनिट मौजूद नहीं थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया पर ब्लड के लिए मैसेज किया गया। यह मैसेज जैसे ही कलेक्टर हर्ष दीक्षित के सामने आया वे स्वयं प्रसूता को खून देने जिला अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में हर ब्लड ग्रुप के 6-6 यूनिट का स्टोरेज होना चाहिए लेकिन राजगढ जिला अस्पताल में सोमवार को करीब 40 यूनिट ब्लड तो था लेकिन एबी पॉजिटिव ग्रुप की एक भी यूनिट मौजूद नहीं थी। सोमवार को प्रसूता सीमा जिला अस्पताल पहुंची थी। प्रसव के लिए एबी पॉजिटिव ब्लड की जरुरत थी जो यहाँ उपलब्ध नहीं था।
वायरल मैसेज पर रक्तदान के लिए पहुंचे कलेक्टर हर्ष दीक्षित की संवेदनशीलता की सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना हो रही है। इस मौके पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा कि रक्तदान के लिए सभी को आगे आना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा किया रक्तदान किसी इंसान की जिंदगी बचा सकता है। कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने खासकर उन लोगों से भी रक्तदान का अनुरोध किया जिनका ब्लड ग्रुप आसानी से उपलब्ध नहीं होता है।