राजगढ़ मेडिकल कॉलेज: शिलान्यास पर श्रेय की सियासत, काम पर भारी नाम

राजगढ़ मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास, शिवराज सरकार पर लगे श्रेय की सियासत के आरोप

राजगढ़ (जोशहोश डेस्क) राजगढ़ मेडिकल कॉलेज को लेकर लंबे समय से चल रही मांग अब पूरी होती दिख रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर रहे हैं। वहीं इसके श्रेय को लेकर सियासत के आरोप भी शिवराज सरकार पर लग रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राजगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भेसवा में बिजासन माता मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। वहीं खुजनेर में शहीद मनीष विश्वकर्मा की मूर्ति का अनावरण करेंगे जिसके बाद राजगढ़ पहुंच कर मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज 52 जिलों से ऑनलाइन जुड़कर प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे।

शिलान्यास कार्यक्रम के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त की ओर से जारी आमंत्रण पत्र को लेकर कांग्रेस विधायक राधेश्याम डांगी ने न सिर्फ आपत्ति जताई है बल्कि सरकार पर श्रेय की राजनीति का आरोप भी लगाया है।

विधायक राधेश्याम डांगी ने इस आमंत्रण पत्र को शेयर करते हुए लिखा कि मेडिकल कॉलेज राजगढ़ के शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायकों के नाम आमंत्रण मे ना होना BJP सरकार की दूषित मानसिकता को दिखाता है। राजगढ़ मेडिकल कॉलेज कमलनाथ सरकार व आदरणीय दिग्विजय सिंह जी की देन है। शिवराज जी आप क्रेडिट ले सकते है लेकिन वोट नही..।

शिलान्यास कार्यक्रम के लिए जो आमंत्रण पत्र चिकित्सा शिक्षा आयुक्त संजय गोयल का नाम निवेदक के रूप में अंकित है। वहीं कार्ड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और सांसद रोडमल नागर के नाम का जिक्र है।

गौरतलब है कि राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज के लिए समय से प्रयास किये जा रहे थे। मेडिकल कॉलेज की लागत करीब 395 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसमें 60 फीसद हिस्सा केंद्र सरकार का व 40 फीसद हिस्सा राज्य सरकार का रहेगा।

Exit mobile version