राजगढ़ जिले की पार्वती नदी से में बड़ी संख्या में लोग खजाने की तलाश कर रहे हैं।
Ashok Chaturvedi
नदी में खजाने की तलाश
भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश की एक नदी में बड़ी संख्या में लोग खजाने की तलाश कर रहे हैं। नदी किनारे खजाने की तलाश में लोगों की संख्या लगातार बढ़ती देख प्रशासन अलर्ट हो गया है। मामला राजगढ़ जिले की पार्वती नदी से जुड़ा है।
दरअसल राजगढ़ के शिवपुरा इलाके में बहने वाली पार्वती नदी में कुछ मछुआरों को पुराने सिक्के मिले। जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि नदी में मुगलकालीन खजाना दबा है। देखते ही देखते यहां आस पास के गांव वाले खुदाई में जुट गए। बीते सप्ताह से नदी में खजाने की तलाश जारी है। खुदाई करने वालों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे तक शामिल हैं।
हादसे की आशंका नदी में बड़ी संख्या में लोगों के खुदाई किए जाने से हादसे की आशंका भी बनी हुई है। हालांकि नदी में अभी बहुत ज्यादा पानी नहीं है लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं की मौजूदगी किसी भी हादसे का कारण बन सकती है।
प्रशासन अलर्ट, अमला तैनात मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है और यहां अपने अमले को तैनात किया है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की है लेकिन इस अपील का बहुत ज्यादा असर दिख नहीं रहा है।
कांसे और लोहे के सिक्के प्रशासन का कहना है कि कुछ लोगों को सिक्के मिले थे। ये सिक्के कांसे और लोहे के थे। इनके ऐतिहासिक महत्व को लेकर भी पुरातत्व विभाग से कहा गया है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।