PM-CM से ‘नहीं मिली’ मदद, पति की जान बचाने सुप्रीम कोर्ट पहुंची होशंगाबाद की शीला
महिला के पति के इलाज़ में करीब डेढ़ करोड़ रुपया खर्च हो चुका है। अभी एक करोड़ रुपया और खर्च होना है।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना संक्रमित होने के बाद जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहे पति की जान बचाने होशंगाबाद की एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। महिला के पति के इलाज़ में करीब डेढ़ करोड़ रुपया खर्च हो चुका है। अभी एक करोड़ रुपया और खर्च होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपेक्षित मदद न मिल पाने के बाद अब महिला ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होशंगाबाद की शीला मेहरा के पति मनीष कुमार गोहिया सिकंदराबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती हैं। शीला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की है कि पीएम केयर्स फंड से उसके पति का इलाज कराया जाए। शीला ने कोर्ट से मांग की है कि जब तक सुनवाई नहीं होती है तब तक अस्पताल उनके पति का इलाज लगातार जारी रखें।
शीला के मुताबिक बीती 4 मई को मनीष कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। उन्हें होशंगाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर मनीष को 14 मई को भोपाल के एम्स में शिफ्ट किया गया था।
यहां ईसीएमओ (Extracorporeal membrane oxygenation) सपोर्ट की सुविधा नहीं होने से मनीष को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद होते हुए सिकंदराबाद शिफ्ट किया गया है। फेफड़ों और दिल के काम न करने पर ईसीएमओ शरीर में बाहर से खून और आक्सीजन पंप करता हैं।
मनीष को अभी ईसीएमओ सपोर्ट पर रखा गया है। शीला के मुताबिक मनीष कोरोना संक्रमण के बाद से फेफड़ों में फाइब्रोसिस यानी सिकुड़न की समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में मनीष का लंग्स ट्रांसप्लांट होना है। इस पर करीब एक करोड़ रुपये खर्च होना है।
शीला ने बताया की मनीष के इलाज में अबतक 1 करोड़ 40 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। ईसीएमओ पर होने की वजह से प्रतिदिन दो लाख रुपये का खर्च आता है। इसके अलावा 15 से 20 दिन मे जब ऑक्सिजनेटर बदला जाता है उस दिन चार लाख रुपये खर्च आता है।
पति की जान बचाने के लिए शीला ने पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज तक से गुहार लगाईं। मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए का और दिल्ली में पीएम मोदी से मदद मांगने पर महज तीन लाख रुपए का आश्वासन दिया गया। ऐसे में शीला ने अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है।