सीधी बस हादसा: शिवराज के सामने परिजनों की भड़ास, खराब सड़कें और पुलिस जिम्मेदार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के बीच पहुंचे। इस दौरान शिवराज को परिजनों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।
Ashok Chaturvedi
भोपाल (जोशहोश डेस्क) सीधी बस हादसे में अब मृतकों की संख्या 51 हो गई है। बुधवार को चार शव और बरामद हुए वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। जहां परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हादसे के लिए खराब सड़कों और पुलिस को जिम्मेदार बताया।
शिवराज बुधवार को हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के बीच पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आर्थिक मदद के चेक भी सौंपे। इस दौरान शिवराज को परिजनों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। परिजनों ने शिवराज के सामने ही हादसे के लिए खराब सड़कों और पुलिस को हादसे का जिम्मेदार बताया।
परिजनों का कहना था कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को तत्काल सेवा से मुक्त करना चाहिए। रहम और सस्पेंड किया जाना इसका समाधान नहीं है।
दूसरी ओर हादसे के लिए जिम्मेदार बस चालक बालेंद्र विश्वकर्मा को सीधी पुलिस ने सतना से अरेस्ट कर लिया।
हादसे के बाद ड्राइवर की तलाश की जा रही थी। ड्राइवर शॉर्टकटके लिए बस को बाणसागर नहर के रास्ते पर ले गया था जहां अनियंत्रित हो बस नहर में गिर गई थी।
दूसरी ओर कांग्रेस ने हादसे को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है। इन परिवहन मापिफयाओं पर कड़ी कार्रवाई से ही हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है।
वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाया है कि जब 32 सीटर बस को अधिकतम 75 किलोमीटर तक का ही परमिट दिए जाने का नियम है तो हादसे का शिकार बस को सीधी से सतना तक 138 किलोमीटर तक का परमिट कैसे मिला?
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे जो बेटे-बेटी और भाई-बहन इस दुर्घटना में चले गये, हम उन्हें अब वापस तो नहीं ला सकते हैं, लेकिन उन परिवारों की जिंदगी कैसे आसान बने, इसकी हरसंभव कोशिश करेंगे।